2499
views
views
प्रदेश से कपासन विधानसभा की बालू नायक मौखमपुरा को मिली जिम्मेदारी
सीधा सवाल। कपासन। बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आज निंबाहेड़ा के होटल राज पैलेस में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल, प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल,जिला प्रभारी प्रदीप नरवरिया,जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा रहे। बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गौतम, प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य,सुमरत सिंह जाहाजी एवं प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव एडवोकेट ने जिला प्रभारी रमेश कुमावत को नियुक्त किया।विधानसभा क्षेत्र कपासन में बालू नायक मोखमपुरा को जिम्मेदारी दी,जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही हैं।16 अगस्त से रैली धौलपुर से प्रारंभ होकर करौली, भरतपुर,अलवर,झुंझुनू,सीकर,चूरू,हनुमानगढ़, गंगानगर,बीकानेर,अजमेर होते हुए जयपुर में समापन किया जाएगा।दीतीय चरण में सितंबर माह में कोटा झालावाड़ बूंदी होते हुए भीलवाड़ा,चित्तौड़,उदयपुर, डूंगरपुर होते हुए राजसमंद मे रेली निकाली जाएगी। इस बार बहुजन समाज पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी,चित्तौड़ से भी दो विधानसभा से विधायकों को जीता कर बहुजन समाज पार्टी विधानसभा भेजेगी। तथा 200 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशी उतारेगी,विधानसभा कपासन में बालू नायक मोखमपुरा को जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैं।इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री लाल मेघवाल,प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष भगवती लाल रेगर, जिला कोषाध्यक्ष गंगाराम मेघवाल,धर्म सिंह जाट, अर्जुन सेन,नारायण कुमावत अशोक जाट,लखन सिंह नायक इत्यादि कार्यकर्ता व सैकड़ों महिलाएं कार्यकर्ता सम्मेलन मे मौजूद रही।