483
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक महासंघ ने रविवार को विद्यालय सहायक महासंघ की मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष हिम्मतसिंह भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह विधुड़ी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि विद्यार्थी मित्र 2006-07 से 30 अप्रैल 2014 तक राजकीय सेवा में संविदा पर कार्य किया, जिसका अनुभव प्रमाण पत्र भी डी. ई.ओ. द्वारा जारी किया गया है। विद्यार्थी मित्र के अनुभव से राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों का अनुभव 9 वर्ष अधिक है। इस अनुभव अनुसार सेवा को जोड़ते हुए नियमितीकरण की मांग की गई। प्रेरक अनुभव एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी अन्य अनुभवों को जोड़ते हुए नियमित किया जाए। शिक्षा विभाग से संबंधित जो भी डिग्रियां यथा बीपीएड/सीपीएड/लाइब्रेरियन/कंप्यूटर सभी को जोड़ा जाए एवं अप्रशिक्षित विद्यालय सहायकों को प्रशिक्षण करवाया जाए। इसके साथ ही संविदा सेवा नियम 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार 5 वर्ष से अधिक अनुभव प्राप्त ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग की गई। इस अवसर पर लाभचंद धाकड़, बालूलाल धाकड़, संजय कुमार टेलर, दिनेशचंद्र शर्मा, कैलाशचंद्र धाकड़, सुरेशचंद्र रेगर, सुखलाल खटीक, शैतान रेबारी, रामलाल धाकड़, चतुर्भुज धाकड़, प्रकाश सुथार सहित पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक उपस्थित थे।