views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान को भी भेंट करते है। कई श्रद्धालु श्रद्धा से भगवान को भेंट करते है। ऐसे ही एक श्रद्धालु ने शनिवार को भगवान सांवलिया सेठ को सोने का वागा और चांदी के बर्तन भेंट किए हैं। लेकिन इनका वजन सुन कर हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है। सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु ने करीब चार किलो वजनी सोने के आभूषण और 11 किलो वजनी चांदी के बर्तन भेंट किए हैं। इस श्रद्धालु का मंदिर प्रशासन की और से स्वागत किया है।
जानकारी के अनुसार देने वाले भी सांवलिया सेठ और पाने वाला भी सांवलिया सेठ, कुछ इसी तर्ज पर एक श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया सेठ के 3894 ग्राम स्वर्ण पोशाक तथा चांदी का बर्तन सेट 11 किलो 910 ग्राम भेंट किया है। श्री सांवलियाजी मंदिर के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय में एक श्रद्धालु सोने का पोशाक जिसमे कान के कुंडल, मुकुट, सीना, गधा चक्र सम्मिलित है। वहीं रजत में थाली कटोरी, बाल्टी, चम्मच, दो गाय, दो हाथी लेकर पहुंचे। मंदिर मंडल कार्यालय में श्रद्धालु का उपारना ओढ़ा कर तथा भगवान को छवि देकर सम्मानित किया गया।