views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र के सिंहपुर गांव में नाली निर्माण को लेकर हुई मारपीट और साम्प्रदायिक तनाव के मामले में शुक्रवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा है। यहां पूरे दिन भारी पुलिस बस तैनात रहा। लोग घरों में ही बंद रहे। उपखंड अधिकारी कपासन भी मौके पर पहुंची और हालत की जानकारी ली है।
जानकारी के अनुसार सिंहपुर ग्राम पंचायत में ठेकेदार राकेश आचार्य के नाली निर्माण को लेकर गांव के ही आरिफ नामक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई थी। इसमें आरिफ ने राकेश के सिर पर फावड़ा दे मारा, जिससे राकेश घायल हो गया। इस घटना ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। कस्बे में लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों ने आरोपी आरिफ की दुकान सहित एक ऑटो रिक्शा और वह एक लोडिंग टेंपो में आग लगा दी, जिससे दुकान और वाहन जल कर राख हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। हालात काबू करने के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालात नियंत्रित करने के दौरान एक अन्य व्यक्ति सत्यनारायण भी घायल हो गया जिसने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी में उसके साथ मारपीट की गई। उसे भी घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मामले में शुक्रवार को पूरे दिन सिंहपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। प्रमुख मोहल्लों और चौराहों पर पुलिस का जाप्ता नजर रखे हुवे थे। इधर, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं लोगों ने चौकी स्टाफ को निलंबित करने और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद रख कर विरोध दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में घायल युवक राकेश आचार्य की ओर से रिपोर्ट दी गई है। वहीं पुलिस का अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।कपासन सीआई गजेंद्रसिंह ने भी ग्रामीणों की बैठक लेकर समझाईश का प्रयास किया है। उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट अर्चना बुगालिया ने कहा कि दो पक्षों के विवाद के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।