26040
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गणेशपुरा ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा गांव के एक खेत पर समतल जमीन के अचानक धंस जाने से उसमें समाई विवाहिता की लाश मिल गई है। सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि 25 सितंबर को महिला पशुओं के लिए कुएं के पास घास काट रही थी। जमीन धंसने से गड्डे में महिला समा गई थी। एसडीआरएफ की टीम का लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। 9 दिन बीत जाने के बाद दसवें दिन प्रशासन को सफलता मिली। गणेशपुरा पंचायत के उमेदपुरा गांव का मामला है। पुलिस ने शव छोटीसादड़ी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।