views
दोनों ही पहले भी आमने-सामने लड़ चुके हैं चुनाव
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव सर पर हैं और इसे लेकर प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी भी राजनीतिक दलों के समक्ष प्रस्तुत कर रखी है इसी बीच एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां चित्तौड़गढ़ जिले की चर्चित बेगू विधानसभा के लिए टिकट के दोनों ही प्रमुख दावेदारों नवरात्रि से पूर्व माता रानी से पार्टी टिकट के लिए दावेदारी करने के बाद टिकट की पाती मांगी है। मां जोगणिया और मां सांगारानी द्वारा द्वारा पाती दिए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल चित्तौड़गढ़ के बेगू के जोगणिया माता शक्तिपीठ कांग्रेस की टिकट दावेदारों के लिए पाती मांगी गई है। यह मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य के लिए जोगणिया माता से श्रद्धालु पाती मांगते हैं। कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होने की स्थिति में मां जोगणिया यह पाती देती है। इस बार बेगू से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे प्रकाश धाकड़ के लिए जब यह पाती मांगी गई तो मां जोगणिया ने कांग्रेस टिकट के लिए प्रकाश धाकड़ को पाती दी है। वहीं भाजपा से डॉक्टर सुरेश धाकड़ के लिए जो वर्तमान में जिला प्रमुख है भाजपा प्रत्याशी के रूप में माँ सांगा रानी की पाती उतरी है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि राजनीति के चर्चाओं की बात करें तो दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने राजनीतिक दलों से टिकट के प्रबल दावेदार हैं वही डॉ सुरेश धाकड़ वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के जिला प्रमुख है।
बहुत पुरानी है परंपरा
प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणिया माता के मंदिर यह पाती मांगने की परंपरा बहुत पुरानी है। आसपास ही नहीं बल्कि दूर दराज के क्षेत्र से भी यहां लोग अपने विभिन्न मनोकामनाओं के लिए पाती मांगने पहुंचते हैं। यहां माता को नीम के पत्तो का श्रृंगार करवाया जाता है और लोग कागज की पर्ची पर लिखकर अपनी मनोकामना मां के चरणों में समर्पित कर देते हैं जिसमें खेत मैं होने वाली फसल परिवार के शादी समारोह खेत के ट्यूबवेल बोरिंग सहित विभिन्न मनोकामनाओं के लिए पाती मांगने की परंपरा अनवरत रूप से लंबे समय से चली आ रही है। यहां यह मान्यता है कि यदि कार्य संपन्न होने की स्थिति में होगा और कोई संकट नहीं होगा तो मां जोगणिया पाती देती है काम नहीं होने की स्थिति में अथवा नुकसान होने की स्थिति में यहां पाती नहीं उतरती है। वहीं दूसरी और सुरेश धाकड़ के लिए मां सांगा रानी के मंदिर से पाती उतरी है। ऐसे में दोनों नाम की पाती दिए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।
राजनीतिक हलके में भी दोनों मजबूत नाम है।
कभी करीबी रहे दोनों, अब अलग-अलग दलों से कर रहे हैं दावेदारी
वर्तमान में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे प्रकाश धाकड़ और भाजपा के विधायक टिकट के प्रबल दावेदार डॉक्टर सुरेश धाकड़ एक दूसरे के बेहद करीबी रहे है। डॉ सुरेश धाकड़ के पहली बार विधायक बनने के बाद प्रकाश धाकड़ और डॉ सुरेश धाकड़ के बीच वैचारिक मतभेद हो गए और प्रकाश धाकड़ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया इसके बाद विधायक रहते हुए डॉ सुरेश धाकड़ ने दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ा और वह कांग्रेस के राजेंद्र सिंह बिधूड़ी से विधायक का चुनाव हार गए। इसके बाद डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा और उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने प्रकाश धाकड़ को मौका दिया हालांकि प्रकाश धाकड़ जिला परिषद चुनाव में जीत नहीं पाए लेकिन उसके बाद से ही राजनीति में सक्रिय होकर अब बेगू विधानसभा क्षेत्र से विधायक की टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि बेगू विधानसभा धाकड़ बावली क्षेत्र है और परंपरागत रूप से भाजपा जाति का समीकरण को देखते हुए यहां धाकड़ प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ा रही है पूर्व में डॉ सुरेश धाकड़ के अतिरिक्त खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के राज्य मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ यहां से विधायक रहे हैं वहीं वर्तमान में भाजपा की ओर से लाभचंद धाकड़ और तारावती धाकड़ महिला प्रत्याशी के रूप में भाजपा से अपनी दावेदारी जता चुके हैं।