11697
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक बिती रात को रतलाम इन्दोर सुपरफास्ट ट्रेन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई सुचना पर भूपालसागर पुलिस थानाधिकारी कैलाशचंद्र पालीवाल व जीआरपी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे व शव को भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र सिंह उर्फ राहुल सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी मीणा पाडा भूपालसागर उम्र 23 वर्ष उदयपुर एक मोल में नोकरी करता था जो उसी दिन सांय 4 बजे ट्रेन द्वारा किसी काम से अपने घर पर आया था मृतक के पिता प्रताप सिंह ने बताया दांतो मे दर्द की दवाई लेकर में सो गया था करीबन 10 से 11 बजे के बीच मूझे हादसे की सुचना मिली रतलाम इन्दोर सुपरफास्ट ट्रेन रात्रि 10 बजे निकलती है जिससे यह घटना हुई आखिर इस हादसे का क्या कारण रहा उसका पता नहीं चला। जीआरपी पुलिस के अधिकारी ने मामला दर्ज कर घटना क्रम की जांच प्रारंभ की वंही मृतक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालसागर में चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया।