views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा में रहने वाले एक फोटोग्राफर और इसके सहयोगी का अपहरण कर के कैमरा और उपकरण लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रार्थी ने कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। लूटे हुवे कैमरे और उपकरण का अनुमानित मूल्य चार से पांच लाख रुपए बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने प्रार्थी की और से दी गई रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। वारदात में छह युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। जानकारी में सामने आया कि भीलवाड़ा निवासी हर्षित श्रोत्रिय के फोटो शूट का कार्य है। एक दिन पूर्व हर्षित के पास अननोन नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने हर्षित को बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो शूट के फोटो और वीडियो देखे हैं। फोन करने वाले ने प्री वेडिंग के फोटो शूट करवाने की बात कही। इस पर हर्षित ने हां कर दिया। फोन करने वाले ने हर्षित और इसके साथी विक्रम सिंह को चित्तौड़गढ़ बुलाया था। उन्होंने अपनी बाइक चंदेरिया में विक्रम सिंह के रिश्तेदार के यहां खड़ी कर दी थी। बाद में फोन करने वाला युवक इन्हें बाइक से लेने चंदेरिया पहुंचा। फोन पर मध्यप्रदेश के मांडू में फोटो शूट करवाने की बात तय की गई थी। एक ही बाइक पर यह तीनों चंदेरिया से रवाना हो गए। बाइक सवार आरोपित इन्हें चित्तौड़गढ़ शहर में कोतवाली थाने के पीछे से होते हुए गांधीनगर और यहां से कोटा उदयपुर हाइवे पर एराल पुलिया के यहां ले गया। यहां मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर ले गया। यहां थोड़ी दूर जाने पर सामने की ओर से दो युवक आए और बाइक को रुकवाया। इन दोनों ही युवकों ने बाइक के फाइनेंस का पैसा बाकी होने का आरोप लगाया। तभी पीछे से तीन युवक और आ गए। इन 6 युवकों ने मिल कर फोटोग्राफर और इसके सहयोगी से मारपीट कर दी। बाद इनके बैग छीन कर ले गए। इसमें कैमरे, लैंस, लाइट सहित चार से पांच लाख के उपकरण थे। पीड़ित ने बाद में मुख्य मार्ग पर आकर अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली सीआई अध्यात्म गौतम ने दोनों पीड़ित से बात कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपियों के हुलिए के आधार पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है। पीड़ित हर्षित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सात हजार का मेहनताना में किया था तय
पीड़ित हर्षित श्रोत्रीय ने बताया कि आरोपित ने फोन कर के इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो शूट की प्रशंसा की। एक दिन के लिए मध्यप्रदेश चलने की बात कही। आरोपित ने केवल हर्षित को ही साथ ले जाने को कहा लेकिन फोटो शूट में उपकरण ज्यादा होने से सहयोगी को भी साथ लेकर जाने को कहा। बाद में इनके सात हजार रुपए मेहनताना देना तय किया।