views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने विवाद में मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस को पहले हादसे की जानकारी मिली थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी में सामने आया कि मंगलवाड थाना क्षेत्र के जेतपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र कालु गाडरी की मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई। मृतक के मामा रामलाल पुत्र नारायण गाडरी निवासी भूतखेडा ने मंगलवाड थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रार्थी का भांजा
लक्ष्मण और इसका साथी दिनेश शुक्रवार रात्रि में बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में राजु पुत्र मांगीलाल गाडरी के द्वारा अपने साथी भागीरथ पुत्र शंकरलाल गाडरी निवासी मोरवन सहित लगभग सात-आठ लोगों ने सुजाखेडा के पास बाइक पर इन्हें रोका। लक्ष्मण व दिनेश को रोक कर मारपीट की। इसमें लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। इस पर 108 एंबुलेंस के पायलट दौलत सिंह व ईएमटी ओमप्रकाश घटनास्थल पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से मृतक का शव उप जिला चिकित्सालय सांवलियाजी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को गहन चिकित्सा के लिए उदयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर शनिवार को मंगलवाड थाना प्रभारी रविन्द्र चारण, एएसआई बलवंत सिंह तथा कांस्टेबल गोविंद मय जाब्ता सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। मौका पर्चा बनाकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। उंठेल निवासी राजु पुत्र मांगीलाल गाडरी, मोरवन निवासी भागीरथ पुत्र शंकरलाल गाडरी सहित सात-आठ लोगों के खिलाफ धारा 143, 323 तथा 302 में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मृतक लक्ष्मण की पत्नी का आरोपित राजू के साथ प्रेम प्रसंग भी था। इसमें जेतपुरा निवासी काना पुत्र वरदीचंद फोन पर बात करवाता था।