views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में सोमवार को हुवे सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई। बाइक को पिकअप के टक्कर मार देने से यह हादसा हुआ है। हादसे में मृतका के भाई और भांजी भी घायल हुवे हैं। हादसा जिले के भदेसर थाना इलाके में हुआ है। घायलों और मृतका को जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी में सामने आया कि गंगादेवी पत्नी तुलसीराम तेली का ससुराल भदेसर थाना इलाके में आने वाले होडा चौराहा है। गर्भवती होने पर भाई सोमवार को बहिन को लेने के लिए हो़डा चौराहा आया था। ये बाइक पर पीहर कपासन थाना क्षेत्र में आने वाले दांता के लिए रवाना हुवे थे। घर से निकल कर कुछ ही दूरी पर गए कि यह हादसा हो गया। पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में गंगादेवी, इसका भाई सुरेशचंद्र तेली व भांजी घायल हो गए। लोगों ने इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गंगादेवी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।