views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले दिल्ली दरवाजा के निकट सोमवार रात को एक सिरफिरे युवक ने छात्रा पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आरोपी युवक और पीड़िता दोनों ही एक ही समुदाय के हैं। वारदात के बाद से आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। इस युवक की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। हमले के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी में सामने आया कि शहर के कोतवाली क्षेत्र की हसमत कॉलोनी में रहने वाले एक युवक सैयद जीशान पुत्र वारिस ने एक 18 साल की छात्रा को ट्यूशन से घर लौटने के दौरान दिल्ली गेट के समीप चाकू से वार कर घायल कर दिया। छात्रा के चिल्लाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल छात्रा को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल मौके पर लोगों की भीड़ जमा है और पुलिस बल तैनात किया गया है। छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपित युवक ने छात्रा के पैर पर पांच वार किए हैं। इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक करणसिंह ने बताया कि छात्रा पर चाकू से वार करने की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है। घायल छात्रा का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। हमला करने वाले युवक को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।