views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अपने रूखे और खराब व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले बेगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह विधूडी के अपने व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलती रहती है। अब बेगूं विधायक राजेंद्रसिंह विधूड़ी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। इसमें विधायक ने एक किसान की इज्जत को उछला है। कोई उम्मीद लेकर विधायक के पास आए किसान की पगड़ी को विधूड़ी ने लात मार कर उछाल दिया और गाली गलौज भी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक विधूड़ी किसान की पगड़ी को लात मारते हुए दिख रहे हैं। साथ ही गाली गलौज भी कर रहे हैं। पूर्व में भी तत्कालीन पारसोली थानाधिकारी को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हुआ था और अब किसान की पगड़ी को लात मारते हुए वीडियो वायरल होने से विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीधा सवाल समाचार वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो भी करीब दो साल पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि सोमवार रात को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेगूं विधानसभा क्षेत्र में मेनाल के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक किसान कोई आस (काम) लेकर विधायक विधूड़ी के पास पहुंचा था। सीढियों से नीचे उतर कर आए विधायक को किसान ने झुक कर प्रणाम किया और नीचे बैठ कर कुछ कहते हुवे अपनी पगड़ी विधायक के पैरों में रख दी। इससे विधायक आग बबूला हो गए और पगड़ी को लात मार कर उछाल दी और दूर फेंक दी। किसान को भला बुरा कहते हुए विधायक गेस्ट हाउस से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। इनके पीछे-पीछे विधायक के समर्थक भी निकल गए। किसान वहीं खड़ा रह कर अपनी पगड़ी को उठाते हुवे दिखाई दिया। वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि विधायक विधूड़ी ने किसान की पूरी बात भी नहीं सुनी और उसके पैरों में बैठते ही आग बबूला होकर पगड़ी को लात मार दी और गाली निकालते हुए बाहर निकल गए। यह वीडियो तेजी से चित्तौड़गढ़ जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद कहीं ना कहीं एक बार फिर से विधायक के व्यवहार की निंदा हो रही है।
मेवाड़ में पगड़ी को मानते इज्जत
जानकारी में सामने आया कि मेवाड़ में पगड़ी पहनने का बहुत महत्व है। बाहर से कोई मेहमान भी आता है तो उनका पगड़ी पहना कर सम्मान किया जाता है तो गांव में किसान की इज्जत भी पगड़ी ही कहलाती है। यही कारण है कि पगड़ी को लेकर कहावतें भी बनी है जिसमें पगड़ी उछालना भी कहा जा सकता है। इस वीडियो के अनुसार विधायक ने किसान की इज्जत उछाल दी और पगड़ी को लात मार दी जो कि सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है।
पुत्र के लिए नौकरी मांगने गया था किसान
यह वीडियो विधायक विधूड़ी के दूसरे
कार्यकाल यानी की वर्तमान कार्यकाल में 2021 का बताया जा रहा है। विडियो में दिख रहा किसान गुर्जर समाज का बताया जा रहा है। यह अपने पुत्र के लिए नौकरी मांगने के लिए विधायक विधूड़ी के पास गया था। लेकिन किसान को सुने बिना ही विधायक ने उसकी पगड़ी को लात मार दी।
गाली देते हुए का ऑडियो भी हुआ था वायरस
जानकारी में सामने आया कि तत्कालीन पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर को गाली निकालते हुए विधायक विधूड़ी का एक ऑडियो भी काफी वायरल हुआ था और समाचार की सुर्खियां बना था। इसके बाद से विधायक ने सीधे लोगों से फोन पर बात करना बंद कर दिया था। इस मामले में विधायक के खिलाफ पारसोली थानाधिकारी ने शिकायत भी दी थी।
वर्जन....
इस वायरल वीडियो पर भाजपा के जिला महामंत्री रघु शर्मा का कहना है कि कांग्रेस विधायक विधूड़ी का आचरण हमेशा से मेवाड़ के अपमान का रहा है। ग्रामीण की पगड़ी को लात मार कर उसका अपमान किया है। यह हमेशा विधायक की आदत में रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी सार्वजनिक रूप से कई बार अपमान कर चुके हैं। आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता विधूड़ी को मेवाड़ से भगाने का काम करेगी।
इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि विडियो में जैसा दिख रहा है वैसा किया तो अच्छा नहीं है। विधूड़ी जिम्मेदार नेता है, इस तरह का व्यवहार कर नहीं सकते। मुझे जहां तक लगता है एडिटिंग भी हो सकती है। सोशल मीडिया की सच्चाई का क्या सच मानें।