views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बीती रात जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के हरिपुरा और मोतीपुरा के बीच अज्ञात लोगों ने दो युवक पर अचानक हमला कर दिया। वही, घटना को लेकर जितेंद्र मोग्या ने एक वीडियो जारी कर हमले का आरोप जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा पर लगाया। पीड़ित देवीलाल पुत्र लक्षमण मेघवाल ने जलोदा जागीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया कि मै और जितेंद्र मोग्या करीब एक सप्ताह पूर्व में हुई आपसी रंजिश को लेकर डिप्टी ऑफिस में गए थे। वहां से करीब शाम छह बजे घर लौट रहे थे कि बीच रास्ते में पिथलवड़ी के शंकर लाल मीणा तथा आधा दर्जन लोगों ने अचानक हमारे ऊपर लठ से हमला कर दिया जिससे हमारी बाइक असंतुलन होकर गिर गए और घायल हो गए। उसके बाद साथी जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी और छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने रिपोर्ट देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
इधर, घटना की सूचना पर पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना मौके पर पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी लेकर कार्यवाही की मांग की। उसके छोटीसादड़ी सीआई दीपक कुमार बंजारा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा ने कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने की नियत से ये लोग आरोप लगा रहे हैं। मुझे तो खुद ही इस घटना की जानकारी पुलिस से मिली थी। मेरे साथ इन लोगों ने पिछले दिनों मारपीट की थी जिसको लेकर जलोदा जागीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस केस को कमजोर करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे है। पुलिस जांच में सत्यता सामने आ जाएगी।