views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में एक दस माह के मासूम की मौत हो गई। वहीं परिवार के 12 सदस्य घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। इनमें से गंभीर दो घायलों को उदयपुर कर दिया गया है। गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जानकारी ली है। मृतक बालक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि भीलवाड़ा जिले में बिजोलिया थाना क्षेत्र में आने वाले सांवता जी का खेड़ा से कुछ श्रद्धालु ट्रेन से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ जिले में पहुंचे थे। यहां से ऑटो में सवार होकर जिले में स्थित भटवाड़ा बावजी के यहां पर दर्शन किए। यहां दर्शन के बाद पुनः गांव लौट रहे थे। इस दौरान बोरदा गांव के पास में इक्को ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें ऑटो में सवार सभी घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक मासूम को मृत घोषित कर दिया, जबकि 12 अन्य को भर्ती कर लिया। इनमें से गंभीर रूप से दो घायलों को उदयपुर किया गया है। हादसे की जानकारी मिली तो रिश्तेदार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। यहां घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस ने घटनास्थल और जिला चिकित्सालय पहुंची है। मृत्यु बालक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसके शव को फिलहाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।