views
गंगरार थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2.788 किलो सोना किया जप्त
सीधा सवाल। गंगरार। गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड टोल प्लाजा पर एक कार में बड़ी मात्रा में 2 किलो 788 ग्राम ज्वेलरी सामान संदिग्ध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया है। जब्त माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध गतिविधियों पर निगरानी एवं संदिग्ध राशि व सामग्री की धरपकड़ के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण दास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार रूप सिंह के नेतृत्व में थाने के एएसआई भेरूलाल, हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र, कांस्टेबल प्रदीप व फूलचंद द्वारा गुरुवार दोपहर हाईवे रोड स्थित जोजरो का खेड़ा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग करते समय चित्तौड़ की तरफ से एक मारुति ईको कार आई, जिसमें दो व्यक्ति राजसमंद जिले के साथिया थाना चारभुजा निवासी 28 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र भेरू सिंह चौहान व नागौर जिले के चारणवास थाना चितावर निवासी 29 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र बिहारी दान चारण बैठे हुए थे। वाहन में संदिग्ध सामग्री होने की आशंका पर तलाशी ली गई तो डिग्गी में रखे एक बैग में अलग-अलग पैकेट बने हुए 2 किलो 788 ग्राम सोने के गहने मिले। जिनका बाजार भाव करीब डेढ़ करोड़ रुपये अनुमानित है। उक्त संदिग्ध गहनों के बारे में कार चालक नारायण सिंह व रणजीत सिंह ने पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर बड़ी मात्रा में ज्वेलरी सामान परिवहन करना संदिग्ध पाए जाने पर जप्त किया जाकर आयकर विभाग को सूचना दी गई।