views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात को एक कबाड़ के व्यापारी पर बाइक सवार तीन लोगों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने जान लेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। तीन जनों को पुलिस ने नामजद कर लिया है। बताया गया है कि प्रार्थी और फायरिंग के आरोपित दोनों ही एक ही समुदाय के हैं।
निंबाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि गुरुवार रात को करीब 10.30 बजे यह घटना हुई है। इसमें प्रार्थी ईदगाह रोड निवासी सफान ने रिपोर्ट दी है। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भोला उर्फ सद्दाम, दानिश व सलमान को नामजद कर लिया है। प्रार्थी कबाड़ का व्यवसाय करता है। इनके पहले से विवाद भी चल रहा था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपितों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। फायरिंग की यह घटना ईदगाह रोड पर ही हुई है।