views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को जान से मारने और कार्यालय में आग लगाने की धमकी मिली है। एक मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया है, जिसमें चुनाव में फॉर्म भरने या भीड़ को इकट्ठा करने पर परिवार सहित जान से मारने और कार्यालय में आग लगाने की धमकी दी है। इस संबंध में चित्तौड़गढ़ सदर थाने पर रिपोर्ट दी गई है। चित्तौड़गढ़ के सदर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक आक्या का टिकट करने के बाद से ही चित्तौड़गढ़ में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं विधायक ने नामांकन भरने की भी घोषणा कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का भाजपा ने विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया। इसके बाद से ही चित्तौड़गढ़ में भारी विरोध चल रहा है। आक्या के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसी के बीच चितौड़गढ़ विधायक को धमकी मिली तो एक रिपोर्ट सदर थाने में दी है। इसमें अज्ञात नंबर से कॉल आने और धमकी देने की बात कही है। इस संबंध में विधायक ने सदर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनके नम्बर एक अनजान व्यक्ति ने दो अलग-अलग नंबर से कॉल किए। सुबह 9.30 से 10.15 तक इन दोनों नम्बर से करीब 15-20 बार फोन कर बार- बार गाली गलोच करते हुए मुझे मारने की धमकी दे रहा है। अंजान व्यक्ति का प्रथम बार तो कॉल रिसीव किया जिसमें उसमें गाली गलोच कर कहा कि अगर तुने चुनाव के लिए फार्म भरा, जनता को इकट्ठा किया या सभा की तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। कार्यालय में आग लगा दूंगा। रिपोर्ट में बताया कि उसके बाद से ही उस अनजान व्यक्ति का कॉल रिसीव नहीं किया तो उसने दूसरे नम्बर से कॉल कर धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि कॉल रिसीव नहीं करने पर भी वो मुझे बार-बार कॉल कर के परेशान कर रहा है। ऐसी कॉल 23 अक्टूबर को रात्रि 8.30 से 9 बजे के करीब भी आई थी, जिसे अनदेखी कर दी। बार-बार धमकी भरे कॉल आने के कारण मुझे एफआईआर दर्ज कराने को विवश होना पड़ा है। रिपोर्ट में आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्ति कभी भी उनके साथ कोई अनहोनी घटना कर सकता है। अतः इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाते हुए मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए। जानकारी मिली कि विधायक की यह रिपोर्ट पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड ने थाने पर दी। इस संबंध में सदर थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले में अनुसंधान सब इंस्पेक्टर सुरेशचंद्र की और से किया जा रहा है।