14721
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कांकरिया में बुधवार को घर से खेत पर जा रहे बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मारी दी।हादसे में पति की मौत हो गई।जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी अनुसार स्कार्पियो बाइक को लगभग अस्सी फीट तक घसीट कर ले गई।मृतक युवक के काका रतन जाट ने बताया कि गांव कांकरिया निवासी शोभा लाल पुत्र प्यार चांद जाट और उसकी पत्नी भैरी बाइक पर सवार होकर खेत पर जा रहे थे।इसी दौरान वहां राज मार्ग स्थित शमशान के पास पीछे से चित्तौड़गढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आई स्कॉर्पियों ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और लगभग 80 फीट तक बाइक को घसीट कर ले गया।इसके बाद चालक स्कोर्पियो को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया।गंभीर घायल शोभा लाल को तुरंत ही निजी वाहन से कपासन हॉस्पिटल लाया गया।जहां डॉक्टर ने चेक कर शोभा लाल को मृत घोषित कर दिया।वहीं मौके पर पहुंची 108 ने हादसे में गंभीर घायल भैरी को जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ लेकर गए।इधर सूचना पर पुलिस मौके पर एवं राजकीय चिकित्सालय पंहुची,ओर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। परिजनों ने बताया कि शोभा लाल खेती का काम करता है।उसका एक 15 साल का लड़का और एक 10 साल की लड़की है।