चित्तौड़गढ़ - आक्या के समर्थन में हुई सभा और रोड शो में उमड़ा सैलाब, सभा में सांवरा सेठ थे मुख्य अतिथि
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। मुख्यालय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा की थी। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा भी हुई है। वहीं चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रभानसिंह आक्या ने भी सभा की और रोड शो निकाला। इस आयोजन में हजारों समर्थक उमड़ पड़े। मंच पर संत तो बिराजमान थे ही सांवरा सेठ मुख्य अतिथि थे। सांवरा सेठ के बाल विग्रह को मंच पर लाए तो पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा। बाद में शहर में निकाले रोड शो में भी हजारों लोग उमड़ पड़े।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह आक्या भी मैदान में है। इन दोनों ही दलों की चुनावी सभा होने के बाद बुधवार को आक्या के समर्थन में भी बड़ा आयोजन हुआ। इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई विशाल जनसभा में बिना किसी स्टार प्रचारक या बड़े नेता के आक्या के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी। जनसभा के दौरान प्रत्याशी चन्द्रभानसिंह आक्या ने कहा कि वे जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है और उन्हें जो जनसमर्थन मिला है उससे वे अभिभूत है और ये पूरा चुनाव वे खुद नहीं बल्कि चित्तौडग़ढ़ विधानसभा की जनता लड़ रही है। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जयपुर से आकर चुनाव लड़ रहे है तो दूसरे प्रत्याशी को चित्तौडग़ढ़ की जनता भली भांति जानती है। आक्या ने कांग्रेस के कार्यकाल में धार्मिक जमीनों के घोटालों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है इसलिए वे अपना वोट बेकार नहीं करें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में विधायक रहते हुए वे सदैव आम जनता के सुख-दुख में साथ रहे है। सभी को साथ लेकर चले हैं।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों ने मोहा मन
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आए थे। इसमें पारंपरिक वाद्य यंत्र लेकर आए। इस पर आक्या समर्थकों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जम कर नृत्य किया। पारंपरिक वाद्य यंत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहे। यहां बैण्ड व थाली, मांदल, मजीरे बजाते हुए अलग-अलग समूह में लोग नृत्य करते हुए चल रहे थे।
सांवलिया सेठ रहे मुख्य अतिथि
सभा और रोड शो में स्टार प्रचारक और अतिथियों को लेकर कयास चल रहे थे। बाद में मंच से संवारा सेठ के मुख्य अतिथि की बात कही गई। भगवान के बाल स्वरूप के बग्घी में सभास्थल लाया गया। इसके साथ ही भगवान सांवलिया सेठ के जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। भगवान को प्रत्याशी आक्या ने अपने सिर पर बिठा कर मंच पर पाकर बिराजमान किया। इस दौरान पुजारी राम दास और कमलेश दास भी मौजूद रहे। भगवान सांवलिया सेठ के विग्रह स्वरूप को विशेष वाहन द्वारा लाया गया और बैवाण को रथ में बिठा कर जनसभा में अगवानी की। यह सभी में चर्चा का विषय बना रहा। यहां शंखनाद के साथ भगवान सांवलिया जी की विशेष आरती की गई।
मंच पर आए संत, बोले पार्टियां हठ धर्मिता पर तो आगे आना पड़ता है
आक्या के समर्थन में हुई सभा में कई संतों का सानिध्य मिला। इस दौरान राजऋषि संतराम महाराज, नांद (पुष्कर), सुदर्शनाचार्य महाराज, हजारेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज, यतिजी का उपासरा के संत विनोदचंद्र यति, कालिका माता मंदिर के महंत रामनारायण पूरी, नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत जगन्नाथ भारती सहित अन्य संत मंचासिन थे। इस दौरान संतों ने सभा को भी संबोधित किया। पुष्कर से आए पीठाधीश्वर समताराम महाराज ने कहा कि वे राजनीति से दूर है लेकिन जब पार्टियां हठधर्मिता करती है तो संतों का आना पड़ता है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से आह्वान किया कि अब इन पार्टियों का बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा। यह लड़ाई मेवाड़ के स्वाभिमान की लड़ाई है। इस दौरान संत सुदर्शनाचार्य ने भी आक्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह किसी पार्टी का राजनीति का पक्ष नहीं करने आए है। उन्होंने आम जनता से कहा कि चन्द्रभान की जीत बाकि नहीं है बल्कि चन्द्रभान जीत चुका है। उन्होंने कहा कि जिस मंच पर सांवलिया सेठ आए हो उस प्रत्याशी को कौन हरा सकता है। इस दौरान संत सुदर्शनाचार्य ने कहा कि चन्द्रभान सिंह को अन्य राजनीतिक दलों ने कई प्रकार के प्रलोभन दिए लेकिन उन्होंने चित्तौडग़ढ़ की जनता को नहीं छोड़ा और आज यह जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है।
गोल प्याऊ पहुंच संपन्न हुआ रोड शो
सभा के बाद इंदिरा स्टेडियम से एक रोड शो रवाना हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मार्ग में भी विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशी आक्या और समर्थकों का स्वागत किया गया। रोड शो में खलनायक रणजीत, कई फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभा चुके फिल्म कलाकार शाहबाज खान, दारा सिंह के पुत्र और फिल्म स्टार बिंदू दारा सिंह, फिल्म कलाकार जोजो सहित आदि मौजूद थे। रोड शो में खुली जीप में प्रत्याशी चन्द्रभानसिंह और भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बद्रीलाल जाट सवार थे। इसके अलावा अन्य ओपन जीप में भी समर्थक मौजूद थे।