views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन कस्बे के एसबीआई बैंक की ब्रांच में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दो फायर ब्रिगेड और टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बैंक का फर्नीचर, कंप्यूटर, सीलिंग का सामान जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। जबकि बैंक कास्ट्रॉन्ग रूम लोकर रूम और रिकॉर्ड रूम बच गया।
कस्बे की सब्जी मंडी के सामने स्थित SBI बैंक की ब्रांच में बीती रात लगभग 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक परिसर के बाहर स्थित एटीएम के गार्ड को बैंक परिसर शॉर्ट सर्किट के साथ स्पार्किंग होने की आवाज आई। जिस पर उसने तुरंत ब्रांच मैनेजर को सूचना दी ,सूचना के बाद बैंक स्टाफ बैंक पंहुचा तब तक आग परिसर में फैलना शुरू हो गई थी। सूचना पर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। डीएसपी बुद्धराम टांक, एसएचओ गजेंद्र सिंह भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक परिसर लगभग 3500 वर्ग फीट में स्थित हैं। जिसमें आग एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक और पूरी सीलिंग में फेल गई। आग बढ़ती देख एसएचओ गजेंद्र सिंह ने चित्तौड़गढ़ से एक और दमकल मंगवाई। साथ ही कस्बे से दो टैंकर भी मौके पर पहुंच गए। लगभग एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया की एटीएम गार्ड शंकरलाल गाडरी ने कॉल कर बताया की बैंक में स्पॉर्किंग हो रही है। बैंक मेनेजर राजेंद्र बैरवा को कॉल किया। जिस पर स्टाफ कर्मी ओम प्रकाश, साहिल कोदली बैंक आए और मेन गेट खोला। बैंक मैनेजर ने क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अम्बस्ट को सूचना दी जिस पर वह भी कुछ ही समय में मौके पर पहुंचे, बैंक परिसर में धुआं भरा हुआ था। सीलिंग का पंखा, लाइट जल कर नीचे गिरे हुए थे। सीलिंग और काउंटर पर आग फेल रही थी। बैंक की पावर सप्लाई बंद की गई। आग लगभग परिसर के 80 प्रतिशत भाग में फैल गई थी।
जिससे वहां रखा बैंक का पूरा फर्नीचर, कंप्यूटर, सीलिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बैंक का स्ट्रॉन्ग रूम, लॉकर रूम और रिकॉर्ड रूम बच गए।