9198
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। लेकिन गुलाबचंद मेवाड़ी विद्यालय के बूथ नंबर 258 पर करीब आधे घंटे से मतदान बंद है। यहाँ विविपेड मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने के चलते मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर जोनल मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर मशीन को बदला जा रहा है। अब फिर से मतदान शुरू होगा।