views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र के लसडावन गांव में एक गाय के बछड़े की मौत के मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वही इस मामले पर थाना अधिकारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी जवाब देने से बचने की कवायद करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार गत 24 नवंबर को गांव में गाय के एक बछड़े की संदिग्ध मौत हो गई इसे लेकर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के विरुद्ध बछड़े को क्रूरता से पीटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं दूसरी और गोवंश को लेकर पशु क्रूरता के मामले में कार्यवाही की जानकारी के लिए जब भदेसर थाने के थाना अधिकारी और जिला पुलिस के आलाधिकारियों से करवाई जानकारी का प्रयास किया गया तो तो जिम्मेदार भी कार्रवाई से बचने की कवायद करते दिखाई दिए। पहले चुनाव के बहाने पुलिस ने कार्रवाई से परहेज किया वहीं अब चुनाव मतदान निपटने के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है।
पहले चुनाव का बहाना, अब लापरवाही
भदेसर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने गाय के बछड़े की पीट पीट कर हत्या कर दी। जिस घटना कारित करते हुए गांव की एक महिला ने मौके पर देख लिया बाद में ग्रामीणों को सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए जिस पर सूचना पर सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घटनास्थल भदेसर क्षेत्र का होने का कारण भदेसर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। काफी देरी से भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को मतदान और आचार संहिता का हवाला देते हुए धारा 144 लागू होने की बात कर मौके से रवाना कर दिया गया, वहीं घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में लोगों में आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकरण में जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो थाना अधिकारी से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी जवाब तक नहीं दे रहे हैं, गोवंश इस प्रकार हत्या करना निंदनीय है। पुलिस को इस मामले में यदि कोई दोषी है तो उसके विरुद्ध कड़ी करवाई करनी चाहिए। वहीं दूसरी और लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश है।