views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार में मेवाड़ से युवा नेतृत्व को प्रतिनिधित्व मिला है। बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक को राज्य मंत्री बनाया है। इसकी जानकारी मिलते ही समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। जिला मुख्यालय से लेकर गौतम दक के गृहनगर डूंगला तक खुशी देखने को मिली है। कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी करते हुए खुशी जताई है।
जानकारी में सामने आया कि गौतम दक बड़ीसादड़ी से दूसरी बार विधायक के रूप में चुनाव में विजेता रहे। करीब 1 माह से मंत्रिमंडल विस्तार की आस नेताओं के साथ ही उनके समर्थक भी आस लगाए बैठे हुए थे। प्रदेश सरकार का जो मंत्रिमंडल बना है उसमें चित्तौड़गढ़ जिले के बड़े दिग्गज नेताओं के नाम भी चल रहे थे। लेकिन जिस तर्ज पर सीएम का फैसला आया उसी दर्ज पर एक चौंकाने वाला नाम गौतम दक के रूप में रहा। गौतम दक को प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही गौतम तक के समर्थकों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने आतिशबाजी की है। साथ ही एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। लेकिन इससे कहीं ज्यादा खुशी गौतम तक के गृह नगर डूंगला में देखने को मिली है। जैसे ही दक को मंत्री बनाए जाने की जानकारी मिली तो क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त हो गई और डूंगला में बस स्टैंड पर जम कर आतिशबाजी की। परिवार के साथ ही रिश्तेदारों में भी खुशी देखने को मिल रही है।