views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। शहर में कोटा मार्ग पर मानपुरा के समीप दुर्ग की तलहटी में एक व्यक्ति का शव मिला है। इसकी मृत्यु ऊंचाई से गिर कर होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार दुर्ग की तलहटी में लकडिय़ां बीनने गई महिलाओं ने अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी कि जंगल में किसी व्यक्ति की शव पड़ा हुआ है। इस पर शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम, दुर्ग चौकी प्रभारी अर्जुनसिंह, हेड कांस्टेबल पवन शर्मा, हरफूल मीणा आदि मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही मानपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को शव दिखाया लेकिन कोई पहचान नहीं कर पाया। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर इसकी शिनाख्त एमपी में मंदसौर जिले के गौतम नगर दलौदा चौपाटी निवासी दिलीप पुत्र छगन लाल पाटीदार के रूप में की। पुलिस की और से की गई अब तक की जांच में सामने आया है कि मृतक के पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने ननिहाल में बड़ा हुआ था। लेकिन वह लंबे समय से किसी के संपर्क में नहीं था। पुलिस ने फिलहाल शव को जिला चिकित्सालय के शव गृह में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल सवाल यह है कि युवक यहां क्या लेने आया था।