views
सीधा सवाल। डूंगला- बड़ीसादड़ी से उदयपुर जा रही निजी बस पालाखेड़ी के पास एक खड्डे को पार करते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 33 केवी खम्भे से टकराकर पलट गई । बस के पलटने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे व बस में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला ।
हादसे के वक्त बस में लगभग 15 सवारियां थी जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला व मौके पर पहुंची निकुम्भ पुलिस की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यदि बस की टक्कर से खम्भा टूट जाता तो बहुत बड़ी वहां जनहानि हो जाती । गनीमत रही कि खम्भा नहीं टूटा ।
सड़क के गड्ढों से परेशान है वाहनचालक
उक्त सड़क के खड्डों से आमजन व वाहनचालक परेशान है । अभी हाल ही में डूंगला के पास गरावला की गड्ढों भरी सड़क पर एक दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई थी ।
ऐसे ही गड्ढों भरी सड़क भाणुजा ग्राम की बन गई है । जहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । सम्बंधित विभाग शायद इन छोटी घटनाओं से नहीं बड़ी जनहानि के बाद जागेगा ।
स्थानीय लोगों ने सड़क का पुनर्निर्माण की मांग की है