7497
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक 13 वर्षीय नाबालिग के सुसाइड करने के मामले में मृतका के पिता ने 5 दिन बाद 5 युवको के खिलाफ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र की कक्षा 7 में अध्ययरत एक 13 वर्षीय बालिका ने विगत 4 जनवरी को अपने ही घर पर जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने आत्महत्या का मामला दर्ज करवा दिया। पांच दिन बाद बालिका के मोबाईल में धमकी भरे मेसेज देखने एवं आसपास पता करने पर मृतका के पिता को पूरी घटना का पता चला। घटना के पांच दिन बाद मृतका के पिता ने बेगूं पुलिस थाने पर 5 युवकों के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रार्थी की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी ने विगत 4 जनवरी को अपने ही घर पर जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ लेकर पहुंचे, जहां बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के 5 दिन बाद मृतका के पिता को मोबाईल फोन मिला, जिसमें एक युवक द्वारा नाबालिग को अश्लील फोटो को वायरल करने के धमकी भरे मेसेज मिले। मृतका के पिता ने पड़ताल की तो नाबालिग को लाने एवं लेजाने के सीसीटीवी फुटेज मिले। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 जनवरी को भैरुलाल गुर्जर ने मेसेज कर नाबालिग को बुलाया था, जहां अन्य चार पहले से मौजूद युवको ने नाबालिग के साथ दुराचार किया। इसी प्रकार 3 जनवरी को भी आरोपियों ने फिर से नाबालिग को मेसेज कर बुलाया था। धमकियों से परेशान नाबालिग ने अपने घर वापस लौटने के बाद घर मे ही जहर खा लिया। उक्त शिकायत पर बेगूं थाना पुलिस ने भैरुलाल गुर्जर पुत्र सुरेश गुर्जर निवासी सुलीमंगरा, मुरली पुत्र सतीश मेहर निवासी आंवलहेड़ा, अक्षय पुत्र किशन लाल शर्मा, बबलू पुत्र पूरण माली निवासी जूनीबेगूं, सुनील पुत्र कैलाश रेगर निवासी बेगूं के खिलाफ ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।