views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से छह करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए निकले है। बुधवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार खोला गया। जिसकी गणना के पहले चरण में 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। पहले चरण की गणना से शेष बची राशि की गणना भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद में की जाएगी। गणना के पहले चरण के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, भदेसर तहसीलदार गुणवन्त लाल माली, मंदिर मंडल सम्पदा व गौशाला प्रभारी कालु लाल तेली, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गूर्जर तलाश मंदिर मंडल व क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना व भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा।