views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर सरलाई गांव की सरहद में स्थित हाईवे होटल पर देर रात बदमाशों ने जाकर हवाई फायर किया। होटल बंद होने के बाद रात 2.30 बजे स्टाफ ने खाना खिलाने से इंकार किया था। इस बात से नाराज होकर नकाबपोश बदमाशों ने स्टाफ को धमकाने के लिए दो हवाई फायर किए और बाद में मौके से भाग छूटे। कार में अन्य लोगों के बैठे होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक एवं भदेसर पुलिस थाने के जाप्ते ने मौका देखा है। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर सरलाई गांव की सरहद में होटल तुलसी है यहां पर बुधवार देर रात को बदमाशों ने फायर किए थे। होटल मालिक नितिन और कर्मचारियों ने रात 2 बजे प्रतिदिन की तरह होटल को बंद कर दिया था। वहीं रात करीब ढाई बजे अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर आए थे। यहां होटल पर स्टाफ खाना खिलाने की बात कही। कार से दो नकाबपोश बदमाश उतरे थे जिन्हें स्टाफ ने होटल बंद होने की बात कह कर मन कर दिया। इस बात को लेकर दोनों बदमाश नाराज हो गए और स्टाफ के साथ गाली गलौज करने लगे। इससे होटल का दूसरा स्टाफ भी उठ कर आ गया। इसी दौरान बदमाशों ने कार को रिवर्स ली और फिर होटल स्टाफ को धमकाने के लिए दो हवाई फायर किए। इससे होटल का स्टाफ सकते में आ गया। बाद में बदमाश कार में सवार होकर भाग गए। इस पर होटल के मालिक ने भदेसर थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस मामले में भदेसर पुलिस उप अधीक्षक भी गुरुवार दोपहर में मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने होटल के कर्मचारी निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले भालोट निवासी राहुल खटीक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। अज्ञात बदमाश बिना नंबर की कार में आए थे, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।