16233
views
views
सीधा सवाल कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव उचनार खुर्द के पास शमशान घाट मार्ग पर शनिवार दोपहर एक ही रस्सी के फंदे पर एक युवक और युवती लटकते मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर मॉर्च्यूरी में रखवाया है।फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना स्थल के पास में ही कागज और एक मोबाइल जला हुआ मिला है।जो संभवतयाः मृतकों का हो सकता है।पुलिस ने बताया कि गांव उच्चनार खुर्द के पास शमशान मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे ग्रामीणों ने युवक और युवती को पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा।ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फंदे से उतारा।घटना की जानकारी लेने के साथ ही दोनों शवों को कपासन हॉस्पिटल की मॉर्क्युरी में रखवाया।घटना स्थल पर पेड़ के पास ही कागज और एक मोबाइल जला हुआ मिला।मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।स्थानीय पुलिस फिलहाल दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। दोनों की उम्र लगभग 18 से 20 साल के करीब बताई जा रही है। घटना की जानकारी क्षेत्र में फैलते ही मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।