views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव में देर रात वृद्ध दंपति के आपसी झगड़े में पत्नी की मौत हो गई। इधर,
पति की तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जलोदा जागीर थानाधिकारी गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। महिला की पुत्री कैलाशी बाई ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि मेरी 65 वर्षीय माताजी नंदू बाई व 70 वर्षीय पिता मांगू सिंह के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की बात हाथा पाई पर आ गई। गुस्से गुस्से में पिता ने लकड़ी उठा कर मेरी मां के सर पर दे मारी। चोट गहरी होने पर मेरी माता गंभीर घायल हो गई। आस पास के लोगो की सूचना पर में मौके पर पुलिस पहुंची और और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को अस्पताल ले कर पहुंचे। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट दर्ज कर मृग कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मांगू सिंह की तबियत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां से उसे अग्रिम उपचार के लिए उदयपुर में भर्ती कराया गया।