views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़, 21 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन लोगों से एक अवैध पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिन्दा कारतुस जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, वहीं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी जब्त किया है।जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई नवलराम मय जाप्ता कानि. रामचन्द्र, ज्ञानप्रकाश, सुभाष व राजेन्द्रसिंह द्वारा मरजीवी चौराया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान मड्डा चौराहा की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुई नजर आई, जिस पर तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस ने मोटर साईकिल को रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो चालक मोटर साईकिल को भगाकर ले जाने लगा, जिस पर पुलिस ने तुरन्त ही नाकाबन्दी बेरियर मोटर साईकिल के आगे लगाकर बड़ी मुश्किल से रोका। मोटर साईकिल सवार तीनों व्यक्ति काफी घबराये हुये लग रहे थे। जिनका नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम गुड्डाखेड़ा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा निवासी 21 वर्षीय कान्हा उर्फ कन्हैया लाल सैन पुत्र लालचन्द सैन एवं पिछे बैठे दोनो व्यक्ति ने अपना नाम मरजीवी पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 21 वर्षीय अनिल पुत्र श्यामलाल हरिजन व 19 वर्षीय पवन पुत्र गणपत लाल रेगर बताया।
तीनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो कान्हा उर्फ कन्हैया लाल सैन द्वारा पहनी गई पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक पिस्टल मय मैग्जीन मिली व बाये जेब मे एक मोबाईल फोन मिला। साथी अनिल हरिजन द्वारा पहनी गई पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक जिन्दा कारतुस व बाये जेब मे एक मोबाईल फोन मिला तथा पवन रेगर द्वारा पहनी गई पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक जिन्दा कारतुस तथा बाये जेब मे एक मोबाईल फोन मिला।
आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन, 2 जिन्दा कारतुस व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त कर तीनों आरोपियों कान्हा उर्फ कन्हैया लाल सैन, अनिल हरिजन व पवन रेगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।