views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। हजारों का बैग का माल भेजने के नाम पर उल्हासनगर पुणे महाराष्ट्र के व्यापारी आकाश गुप्ता एवं विक्की जवाहरलाल शाह पर मिली भगत कर रुपए हड़पने को लेकर चित्तौड़गढ़ के एक व्यापारी ने कोतवाली एवं साइबर क्राइम में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
चितौड़गढ़ के एक बैग व्यापारी नवरतन जीनगर प्रोपराइटर (सीपी एजेंसी) हाई लुक प्रोडक्ट उल्हासनगर पुणे महाराष्ट्र की कंपनी पर चित्तौड़गढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर बताया की आकाश गुप्ता नाम के एजेंट ने व्हाट्सअप पर बैग के फोटो भेजकर 28850 रुपए के माल का ऑर्डर लिया जिस पर व्यापारी को सेलेक्ट किए गए बैग के माल में से 8850 रुपए का माल सीपी एजेंसी के नाम पर विजयलक्ष्मी ट्रांसफर पर भेजने को लेकर व्हाट्सएप पर बिल्टी का फोटो भेज कर पेमेंट जमा करने को कहा बाकी माल 2 दिन बाद भेजने की बात की इस पर व्यापारी ने बिल्टी देखकर आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 19 जनवरी को 7080 रुपए जमा कराए एवं दिनांक 23 जनवरी को उसके गुगल पे स्कैनर पर फोन के माध्यम से 5000 रुपए ट्रांसफर किया शेष 16770 रुपए की रकम माल अदायगी के बाद भेजना तय रहा किंतु चित्तौड़गढ़ स्थित शिवानी ट्रांसपोर्ट केरियर पर जब माल पहुंचा तो व्यवसाई ने 450 रुपए देखकर माल छुड़ाकर दुकान के लिए रवाना किया तब छोटा पार्सल देखकर व्यापारी को कुछ आशंका व्यक्त हुई जिस पर ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों के सामने जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें फोम के कतरन के टुकड़े एवं एक बड़ा पत्थर निकला किसी प्रकार का बैग का माल उस पार्सल में नहीं था जिस पर व्यवसाय ने अपने आपको ठगा महसूस कर धोखाधड़ी की चित्तौड़गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।