views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तबादलों के सीजन में पुलिस महकमे में भी बड़े फेरबदल हुए हैं। काफी लंबे इंतजार तथा मशक्कत के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने आदेश जारी कर थानाधिकारी नियुक्त किए हैं तो इसके अलावा सिपाही से लेकर एएसआई के स्थानांतरण की सूची भी जारी हुई है। जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार ने सभी महकमों में तबादलों को लेकर आदेश जारी किया हुआ था। इसी के चलते चित्तौड़गढ़ जिले में कई जिला स्तरीय अधिकारी बदले हैं। इसके अलावा पुलिस महकमें में भी भारी फेरबदल हुआ है। तबादलों को लेकर पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ देर रात तक मशक्कत करता रहा। चित्तौड़गढ़ जिले में काफी समय से पुलिसकर्मी तबादला सूची के इंतजार में थे। काफी समय से जिले में पुलिसकर्मियों के बदले नहीं हुए थे। वहीं पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने आदेश जारी किए हैं और पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए हैं। इसमें एक आदेश में 22 सीआई, 22 एसआई, 61 एएसआई, 56 हेड कांस्टेबलों की तबादला सूची जारी की है।