views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दिनेश एमएन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा गैंगस्टरों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाहियों की कड़ी में एक बड़ी सफलता टीम को प्राप्त हुई। पुलिस थाना रायपुर, पाली में पुलिस पर हत्या, जानलेवा हमला व फायरिंग करने, डोडा चूरा की तस्करी में मोस्ट वान्टेड एक लाख रुपए के इनामी तस्कर को सांवलियाजीजी मन्दिर, चित्तौडगढ से पकड़ा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध व एजीटीएफ, राजस्थान, जयपुर दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला फायरिंग करने, हत्या, एवं डोडा चूरा की तस्करी में मोस्ट वान्टेड 1 लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर सुमित मांजू निवासी खिदरत, पुलिस थाना बाप, जिला फलौदी 2 वर्ष से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अगस्त 2023 में 1 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी। अभियुक्त सुमित मांजू खूंखार किस्म का शातिर अपराधी है। इसका साथी हनुमान टूटा पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त सुमित मांजू की गिरफ्तारी हेतु श्री दिनेश एमएन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा ने एक टीम आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी, जयपुर के नेतृत्व में रामसिंह नाथावत, पुलिस निरीक्षक, महावीर सिंह हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा हैड कांस्टेबल, कमल सिंह हैड कांस्टेबल, राकेश हैड कांस्टेबल, रत्तीराम कांस्टेबल, मुकेश चालक कांस्टेबल की टीम गठित की। महावीर सिंह हैड कांस्टेबल को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सुमित मांजू सांवरिया सेठ मन्दिर चित्तौडगढ़ में दर्शन करने आयेगा। इस सूचना पर टीम ने सुमित मांजू को पकड़ने के लिये सांवलिया सेठ मन्दिर में जाल बिछाया। सूचना के अनुसार सुमित मांजू मन्दिर में दर्शन करने आया तो टीम ने उसकी पहचान कर ली और मन्दिर दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर निकलने लगा तो घेरा लगाकर उसे पकड लिया। एमएन ने बताया कि इनामी अभियुक्त सुमित मांजु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में काफी सालों से लिप्त है। जो मेवाड से डोडा चूरा व अफीम भरकर मारवाड क्षेत्र में सप्लाई करता है। अभियुक्त रास्ते में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करने या पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार हो जाता था। वर्ष 2022 में अभियुक्त सुमित मांजू ने अपने साथियों के साथ पुलिस थाना
रायपुर जिला पाली में अफीम डोडा भरकर जा रहा था तो रास्ते में लोगों द्वारा रोकने की कोशिश होने पर अन्धाधुन्ध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी एंव अफीम डोडा से भरा ट्रक छोड कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। अभियुक्त सुमित मांजू वर्तमान में 4 प्रकरणों में वांछित है जिसमें हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, एवं अवैध हत्या में वांछित प्रकरण शामिल है। अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ तस्करी का बडा तस्कर हैं। अभियुक्त वर्तमान में पुलिस थाना सेन्दडा, जिला ब्यावर, पुलिस थाना शिवपुरा, जिला पाली, पुलिस थाना रायपुर, जिला पाली में काफी समय से फरार चल रहा है।