views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डीएसटी व कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लाख 61 हजार रुपये, 6 कार सहित उपकरण जब्त कर 19 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा, नीमच, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ व डूंगला के रहने वाले लोग फोरलेन पर सेमलपुरा स्थित होटल में घोड़ी दाने पर जुआं सट्टा खेल रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा- निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र में कोटा- उदयपुर फोरलेन पर सेमलपुरा स्थित राजश्री होटल एण्ड रिसोर्ट में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से कोतवाली थाना पुलिस को तुरंत अवगत कराया। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली थाने से नरेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को राजश्री होटल एण्ड रिसोर्ट के प्रथम तल पर स्थित एक कमरे में 19 जुआरी झुण्ड बना कर घोड़ी दाने पर दांव लगा जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कुल 3 लाख 61 हजार रुपये, 6 कार व घोड़ी दाने जब्त कर भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सदीक नीलगर, मोहम्मद आरिफ पुत्र कमालुद्दीन मंसूरी, राजकुमार पुत्र हीरालाल तेली, शकील मोहम्मद पुत्र फरीद मोहम्मद शेख, मोहम्मद तोसिफ पुत्र मोहम्मद यासिन छीपा, प्रीतम कुमार पुत्र जगदीश चंद्र विजयवर्गीय, राजकुमार पुत्र रामेश्वर लाल माली, अशरफ मोहम्मद पुत्र हकीम मोहम्मद, सद्दाम हुसैन पुत्र कमरुद्दीन, मध्यप्रदेश के नीमच निवासी राजू उर्फ राजेश पुत्र कैलाश ग्वाला, मोहित पुत्र ओमप्रकाश ग्वाला, रोहित पुत्र प्रेम शंकर व्यास, शाकीर सोलंकी पुत्र अब्दुल गफूर सोलंकी व चित्तौड़गढ़ के चन्देरिया निवासी यासीन मोहम्मद पुत्र मोहम्मद यूसुफ, कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ निवासी शहजाद मोहम्मद पुत्र सलीम मोहम्मद, देहली गेट छिपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद छीपा व मोहम्मद अमजद पुत्र अब्दुल रहमान छीपा, डूंगला निवासी कालू खां पुत्र दौलत ख़ां मेव शरीफ शाह पुत्र लट्टू शाह फकीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना कोतवाली पर जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश के तहत कार्यवाही कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। माइक पर डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह , दुर्गा राम व दिनेश तथा पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ से नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, कांस्टेबल राजेश, ओमप्रकाश, हरफूल, राजेश कुमार व परविंदर की टीम ने दबिश दी।