views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्र सरकार की अध्यात्म सर्किट के तहत निर्मित वाटर लेजर शो के उद्घाटन का समारोह शुरू हो गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी में 18 करोड़ की लागत से बना है वाटर लेजर शो। सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे समारोह में। पर्यटन और पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद है समारोह में। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर से करेंगे वर्चुअल उद्घाटन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी पहुंचे मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर।
मंदिर के पास बनाए गए वाटर लेजर शो के लोकार्पण के कार्यक्रम में कर रहे शिरकत। करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वाटर लेजर शो का हो रहा लोकार्पण। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल कर रहे कार्यक्रम को संबोधित। इस दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्रसिंह बडौली, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, जिला महामंत्री रघु शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय प्रभारी श्रवण सिंह राव, गौरव त्यागी, शिरीष त्रिपाठी सहित पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हैं।