views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ हुआ है। दोपहर दो बजे से शुरू होनी थी बैठक। करीब छह सदस्य और जिला प्रमुख पहुंचे बैठक में। जिला परिषद में है 25 सदस्य। कोरम पूरा करने के लिए होता रहा है सदस्यों का इंतजार। विधायक अर्जुनलाल जीनगर ले रहे हैं बैठक। जिला प्रमुख भूपेंद्रसिंह बडोली भी है बैठक में मौजूद। जिला परिषद में है भाजपा का बोर्ड। 25 में से 21 वार्डों में भाजपा ने दर्ज की थी जीत। चुनाव के बाद सुरेश धाकड़ को बनाया था जिला प्रमुख। बेगूं से विधायक का चुनाव जीतने के बाद सुरेश धाकड़ ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में भूपेंद्र सिंह बडोली को जिला प्रमुख का चार्ज सौंपा गया था। विधानसभा चुनाव के बाद हो रही है पहली बैठक। कई जिला स्तरीय अधिकारी हैं मौजूद।इधर, जिला प्रमुख भूपेंद्रसिंह बडोली का कहना है कि बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आने थे। वे किसी कारण से नहीं आ पाए। पानी के विषय पर उनकी मौजूदगी में ही निर्णय होना था। अब आगामी दिनों में बैठक आयोजित करेंगे। सांवलियाजी में कार्यक्रम था। निंबाहेड़ा में भी कार्यक्रम हो रहा है, ऐसे में सदस्य नहीं आ पाए। अधिकारी भी इनमें व्यस्त थे।