views
तैनात करना पड़ा पुलिस जाप्ता
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के निकट आवासीय कॉलोनी के एक गेट पर खड़े रहने वाले पानी के टैंकर का क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया है। विरोध की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस थाने का जाप्ता भी तैनात किया गया। चित्तौड़गढ़ तहसीलदार भी इस दौरान मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को सुना। क्षेत्र के लोगों ने मुख्य मार्ग पर पानी से भरे टैंकर खड़े रहने के कारण हादसा होने की आशंका जताई है। इस तरह की परिस्थितियां पहले भी बनी है।
जानकारी में सामने है कि गत मानसून में बरसात की औसत से भी कम बरसात हुई थी। इसके कारण घोसुंडा बांध में पानी की आवक कम हुई थी। एक निजी उद्योग में पानी की आपूर्ति यहीं से होती आई है। लेकिन इस वर्ष पानी नहीं होने के कारण प्लांट चलाने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। इस वर्ष गर्मी की आहट के साथ ही निजी प्लांट में भी पानी का संकट शुरू हो गया। प्लांट चलाने के लिए बड़े वाहन मंगवाई जा रहे हैं। शहर के नजदीक चित्तौड़गढ़-कपासन-उदयपुर फोरलेन पर स्थित कॉलोनी है। यहां पर पानी के वाहनों का जमावड़ा लग रहा है। भीलवाड़ा जाने वाले वाहन भी इसी कॉलोनी के गेट के सामने से गुजरते है। मुख्य मार्ग होने के कारण लगातार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं मुख्य मार्ग पर टैंकर की कतार होने के कारण हादसा होने की आशंका हर समय बनी रहती है। ऐसे में बुधवार को कुछ लोग मुख्य मार्ग पर टैंकर खड़ा करने का विरोध करने के लिए कॉलोनी के गेट पर पहुंच गए। इसकी जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ सदर थाने से सीआई गजेंद्रसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और क्षेत्र के लोगों से बात की है। क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांग के संबंध में प्रशासन को को अवगत कराने की बात कही। इस पर चित्तौड़गढ़ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान लोगों ने मुख्य मार्ग पर पानी से भरे भारी वाहन खड़े करने का विरोध जताया है। लोगों का कहना था कि अवैध रूप से सड़क पर भारी वाहन खड़े रहने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी जब जिंक में पानी का संकट था और हाईवे पर वाहन खड़े रहते थे तब भी हादसे हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि पानी से भरे भारी वाहन हाईवे पर खड़े नहीं किया जाए तथा किसी दूसरे मार्ग से कॉलोनी में लेकर जाएं जो की सभी के हित में रहेगा।