views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। थाना क्षेत्र के चरलिया गांव में बुजुर्ग पर भतीजे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही समय में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सूचना पर डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। बुजुर्ग को छोटीसादड़ी अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। साथ ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्या हुई है। सीआई अनिल देवल ने बताया कि चरलिया गांव में शनिवार दोपहर को पारिवारिक विवाद के चलते मंदबुद्धि भतीजे ने ताऊजी की हत्या कर दी। चरलिया निवासी मृतक 60 वर्षीय घनश्याम पुत्र नानूराम दास बैरागी को उसके ही भतीजे संतोष दास बैरागी ने घर पर अकेला देख कर लाठियों से हमला कर हत्या कर दी।
घर पर अकेला था मृतक
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति घर पर अकेला था। दोपहर में उसका भतीजा घर आया और अचानक उसने हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाने के लिए निकले। लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग में दम तोड़ दिया।
मंदबुद्धि में है आरोपी
पुलिस ने बताया कि ताऊजी की हत्या करने वाला आरोपी उसका ही भतीजा है, जो मंदबुद्धि है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामलें की जांच की जा रही है।