views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी कस्बे में सोमवार शाम को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला है। इस स्कॉर्पियो के चालक ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और हाथ ठेले को चपेट में ले लिया। इससे बस्सी कस्बे में एक बार तो हड़कंप मच गया। यह स्कॉर्पियो भी एक पत्थर की दीवार से टकरा कर रुक गई। आगे और कोई लोग नहीं आए वरना हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। इस हादसे में एक वृद्ध की मौत हुई है, जबकि दूसरे घायल का बस्सी में उपचार किया जा रहा है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में सवार दोनों ही युवकों की धुनाई कर दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी में सामने आया कि बस्सी कस्बे में भैरूनाथ मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर दिखाई दिया। शाम के समय स्कॉर्पियो में सवार दो युवक भैरूनाथ मंदिर के पास से गुजरे थे। इस दौरान गति तेज होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बाइक, स्कूटी आदि को चपेट में ले लिया। आगे दो व्यक्ति बैठे थे जो भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर हड़कंप मच गया। राहगीर और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल दोनों ही व्यक्तियों को संभाला, जबकि स्कॉर्पियो में सवार दो युवक सवार थे, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया। इनकी अच्छी खासी धुनाई कर दी। घटना की सूचना बस्सी थाना पुलिस को मिली। इस पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही युवकों को थाने लाया गया है। बताया गया है कि यह तेज गति से आई स्कॉर्पिओ आगे जाकर एक पत्थर की दीवार से टकरा कर रुक गई थी आगे और मार्केट नहीं था वरना हादसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। स्कार्पियो सवार दोनों युवकों के नशे में होने की बात भी कही जा रही है। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पहले बस्सी चिकित्सालय लाए। यहां से एक गंभीर घायल वृद्ध को चित्तौड़गढ़ रेफर किया। यहां से भी प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में बस्सी थाना अधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई तथा वाहनों और लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। परिजनों की और से रिपोर्ट देने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। स्कार्पियो में सवार दोनों युवकों को थाने लाया गया है।