views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर सेक्टर 4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में गुरुवार रात बछड़े का सिर मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं कोतवाली थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने बछड़े के सिर का शुक्रवार को पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम भी करवाया। जानकारी मिली है कि गांधीनगर के पार्क में आस-पास रहने वाले लोग घूम रहे थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने देखा पार्क के बीचो-बीच गाय के बछड़े का सर पड़ा हुआ है तो क्षेत्रवासियों ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा को सूचना दी। नाहटा तुरंत अपने कार्यकर्ता के साथ पार्क में पहुंचे और कोतवाली पुलिस को बुलाया। पुलिस को नाहटा ने कहा कि आखिर ये बछड़े का सिर कहां से आया है कितना पुराना है इसके बाकी का हिस्सा कहां है। यह सब पता लगाया जाए। आशंका भी जताई कि यह कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं है। जांच पर सहमति होने के बाद बछड़े के सिर को पशु चिकित्सालय ले जाया गया। बछड़े का सिर मिलने से लोगों में आक्रोश दिखा। नाहटा के अलावा विहिप जिला सह मंत्री शेखर सोनी, पार्षद अनिल ईनाणी, अमन गौड़ एवंत सेठिया, सावन मेहता, राजवीर कसेरा, कृष्णा सोनी, गौरव आचार्य, मोहित वैष्णव, अंकुश पटवा, विशाल वैष्णव,शुभम् गोखरू,अंकित वैष्णव, युगल सोनी के साथ ही कई क्षेत्रवासी मौजूद थे। शुक्रवार को पशु चिकित्सालय का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान सीआई संजीव स्वामी भी पशु चिकित्सालय पहुंचे। बजरंग दल ज़िला संयोजक मनोज साहू व नगर संयोजक मोहित अरोड़ा भी रात को मौके पर पहुंचे थे। बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख रुपेश बुनकर ने बताया कि पशु चिकित्सालय में विहीप नगर सह मंत्री अभिनन्दन काबरा, बजरंग दल सुरक्षा सहप्रमुख विजय सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, नगर सह संयोजक दीपक गंगवाल एवं अन्य सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद बछड़े के सिर का अंतिम संस्कार करवाया।