views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा गौवंश से भरा ट्रक असंतुलित हो कर पलट गया। हादसे में ट्रक में भरे गए गौवंश में से आठ बछड़ों की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना निम्बाहेड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिंडवड़ी रामखेड़ा चौराहे के समीप सवेरे पाँच बजे करीब गौवंश से भरा ट्रक असंतुलित हो कर पलट गया। जानकारी मिलने पर आस-पाया मौजूद लोग मौके पर पहुँचे और देखा तो ट्रक में ठूस ठूस कर कर गौवंश भरा हुआ था । ट्रक में तो पार्ट बना रखे थे। जिनमे गौवंश के पैर और मुँह रस्सी से बंधे हुए थे। सूचना पर पुलिस का 112 मोबाईल दस्ता एएसआई अर्जुन गुर्जर के नेतृत्व में मौके पर पहुँचा। हादसे में आठ बछड़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सालय की एम्बुलेंस मौके ओर पहुँची और घायल बछड़े को उपचार के लिए ले गई। मृत गौवंश का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवा ग्रामीणों की उपस्थिति में वही दफनाया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।