views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी इलाके में अल सवेरे दो बैंकों के एटीएम को लूटने का एक युवक द्वारा असफल प्रयास किया गया। वहीं वारदात के बाद पुलिस के गश्ती दल की मुस्तैदी से एक संदिग्ध युवक पकड़ा भी गया है। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ व जांच में जुटी है।उक्त एटीएम लूट की वारदात में इक्विटास बैंक का एटीएम मामूली ही क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं पीएनबी बैंक का एटीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि उसमें किसी तरह की नकदी लूट की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका। इस एटीएम में प्रारंभिक रूप से करीब 19 लाख की नकदी होने की बात सामने आई है। लूट की यह पूरी वारदात बैंक एटीएम में लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। इसकी जानकारी बैंक कंपनियों को उनके केन्द्रीय सर्वर पर मिली। हेड ऑफिस से मिली जानकारी पर इक्विटास बैंक के बैंक ऑपरेशन मैनेजर आशीष सिंघवी व पीएनबी का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को पकड़ा है। फिलहाल निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपी से वारदात को लेकर पूछताछ व अनुसंधान कर रही है।