views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा क्षेत्र में मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार तीन व्यक्तियाें की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य झुलस गये। बिजली की तेज गर्जना अौर चमक के बाद जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो लोगों ने मृतकों और घायलों को रावतभाटा के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना के बाद उपखंड अिधकारी महेश गागोरिया, तहसीलदार विवेक गरासिसा, पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत जानकारी मिलने पर उपजिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि यह घटना डाबी थाना क्षेत्र के भुंजरकलां गांव की है जो रावतभाटा के श्रीपुरा के सरहद के समीप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर भंुजर कला निवासी चतरु, पैमा, सोहनलाल, देवीलाल, गुलीराम, रूपलाल, भोजुलाल आदि कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बरसात होने पर वे तेन्दू के फल तोड़ने लगे। इसी दौरान तेज गर्जना के बाद आकाशीय बिजली गिरी जिससे 40 वर्षीय चतरू, 60 वर्षीय पेमा और 35 वर्षीय सोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान उनके साथ कार्य कर रहे अधेड़ उम्र के देवीलाल, गुलीराम, रूपलाल, भोजूलाल झुलस गये। सभी घायलों और मृतकों को रावतभाटा के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। बाद में घटना डाबी थाना क्षेत्र की होने के कारण उन्हें डाबी ले जाया गया।