views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र के अंबावली ग्राम पंचायत मुख्यालय के कालापानी बांध में एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। अभी तक युवक का शव नही मिला है। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन 24 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अंबावली ग्राम पंचायत के गोल मंगरी सज्जनपुरा निवासी उदयलाल पुत्र नारायण भील शनिवार दोपहर दो साथियों के साथ कालापानी बांध में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान गहराई में जाने से वह डूबने लगा। इसे डूबता देख उसके साथी वहां से भाग निकले। उदयलाल शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसकी तलाशी की। इसमें सामने आया कि उदयलाल कालापानी बांध में नहाने गया है। परिवार के सदस्य कालापानी बाध पर पहुंचे तो उसके जूते पानी के बाहर पड़े मिले। इससे परिवारजन घबरा गए और तत्काल इसकी सूचना अंबावली के पूर्व सरपंच बाबू खान पठान को दी। पूर्व सरपंच ने प्रशासन को सूचना दी। इस पर प्रशासन द्वारा प्रतापगढ़ से 11 लोगों की रेस्क्यू टीम भेजी। रविवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम द्वारा नाव से बलाईया डाल कर पूरे बांध में शव को खोजा जा रहा है। लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली है। प्रशासन ने उदयपुर के गोताखोरों को बुलाने के लिए प्रयास किया। उदयपुर से गोताखोर शाम को अबावली के लिए रवाना हुए। गोताखोरों की टीम बांध पर रविवार शाम तक पहुंचेगी। अंधेरा होने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। सोमवार सुबह गोताखोरो द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। इस दौरान पूर्व सरपंच सहित पूर्व जिला परिषद सदस्य केसरीमल मीणा, तहसीलदार संजय चरपोटा, विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण, धोलापानी थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार, एएसआई कमला शंकर पुष्करणा, पटवारी राजेश कुमावत सहित पुलिस एवं प्रशासन मौजूद थे।
दो दिन पहले मतदान करने गांव आया था युवक
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के छायण कला गांव निवासी उदयलाल भील दो दिन पहले चित्तौड़गढ़ से मतदान करने के लिए गांव आया हुआ था। वोटिंग करने के बाद दोस्तों के साथ घूमने इधर-उधर चला गया। उसके बाद शनिवार को दोस्तों के साथ दोपहर 3 बजे बांध पर नहाने के लिए पहुंचा। युवक बांध के अंदर डूबा तो आसपास के लोगों ने देखा तो संबंधित थाने को सूचना दी थी।
अब एसडीआरएफ करेगी युवक की तलाश
घटना के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए जुटी हुई है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उदयपुर की एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सोमवार सुबह से पुनः ऑपरेशन शुरू होगा।