views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र के अंबावली ग्राम पंचायत मुख्यालय के कालापानी बांध में एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार सुबह युवक का शव मिल गया है। मामलें को लेकर एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा युवक के शव को ढूंढ निकाला है। अब शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। गौरतलब है कि अंबावली ग्राम पंचायत के गोल मंगरी सज्जनपुरा निवासी उदयलाल पुत्र नारायण भील शनिवार दोपहर दो साथियों के साथ कालापानी बांध में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान गहराई में जाने से वह डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही शव नही मिल पाया था। दो दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया। मामलें में जांच धोलापानी पुलिस कर रही है।