views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले शास्त्रीनगर में बुधवार सुबह चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। एक वृद्धा के मंदिर जाने के दौरान बाइक पर आए अज्ञात बदमाश चेन झपट कर के गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मुख्य मार्गों पर लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जानकारी में सामने आया कि शहर के शास्त्रीनगर निवासी कांता बोहरा (70) बुधवार सुबह प्रतिदिन नियमानुसार शास्त्रीनगर में ही जैन मंदिर दर्शनार्थ जा रही थी। सुबह करीब 6.10 बजे मार्ग में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इन्होंने बाइक पास में रोकी तथा कांता बोहरा के गले से चेन झपट ली। बाद में आरोपित भीलवाड़ा बाईपास मार्ग पर भाग निकले। वृद्धा के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। बाद में कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी सुधीर जैन सहित शास्त्रीनगर के कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वृद्धा से मामले की जानकारी ली। पूरे जिले में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है। वारदात के निकट और मुख्य मार्गों पर सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले हैं। पुलिस संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुट गई है। चैन का वजन करीब तीन तौला बताया जा रहा है।