views
छह दिन पुराना हो चुका था शव, पुलिस ने कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। केसुन्दा क्षेत्र में एक किसान के कुएं में छह दिन पुराना शव तैरता मिला।पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसके पास मौजूद आईडी प्रूफ से मृत व्यक्ति की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि केसुंदा गांव के किसान के कुएं से दुर्गंध आने पर जब लोगों ने कुएं में देखा तो एक शव तैर रहा था। जिसकी सूचना किसान ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतक व्यक्ति के कपड़े में से आईडी फ्रूफ से पता चला कि मृतक छोटीसादड़ी क्षेत्र के सियाखेड़ी गांव निवासी जगदीश पुत्र नवला मीणा के रूप में हुई। परिजनों को जब सूचना दी गई तो पता चला कि जगदीश करीब एक सप्ताह पहले जोधपुर में मजदूरी के काम करने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने शव को छोटीसादड़ी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक की मौत के कारण का पता लगाने में जुट गई है।