views
पुलिस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने गांधीनगर में स्थित एक मकान में सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ 8 लाख 13 हजार रुपये, 4 स्कूटी सहित सट्टा उपकरण जब्त कर 15 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। मौके से भीलवाड़ा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ के रहने वाले लोगों को गांधीनगर सेक्टर पांच स्थित एक मकान में घोडी दाने पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में जुआ/सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एएसपी परबत सिंह एवं डिप्टी चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं धानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी के निर्देशन में एसआई नाथूसिंह व कोतवाली थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को गुरुवार रात्रि में सूचना मिली कि गांधीनगर सेक्टर नम्बर 5 स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ/सट्टा खेल रहे है। इस सूचना पर टीम गांधीनगर पहुंची। यहां सेक्टर 5 में कस्बा चौकी के पास दुर्ग रोड़ निवासी अजय कुमार शास्त्री के मकान में प्रथम तल पर बने कमरे में 15 जुआरी झुण्ड बना कर घोड़ी दाना पर का दांव लगाते मिले। पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से कुल 8 लाख 13 हजार रुपए व 4 स्कूटी, जुआ/सट्टे के उपकरण घोड़ी दाने जप्त किए। मौके से पुलिस ने चित्तौड़गढ़ शहर में कस्बा चौकी के पास रहने वाले अजय कुमार पुत्र मोहन प्रकाश शास्त्री, भीलवाड़ा में सांगानेरी गेट निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सद्दीक रंगरेज, बड़ीसादड़ी में रेलवे ठोकर के सामने आदर्श कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र संपत डांगी, निंबाहेड़ा में सुथार मोहल्ला लक्ष्मी बेकरी निवासी कलिम पुत्र शमीम खान, रेलवे स्टेशन के सामने चंदेरिया निवासी यासिन मोहम्मद पुत्र मोहम्मद यूसुफ छिपा, नया बाजार जेल के सामने निंबाहेड़ा निवासी अमजद खान पुत्र अब्दुल वाहिद पठान, वामनगर निवासी मोहम्मद जावेद अख्तर पुत्र जमील खान पठान, दिल्ली गेट ऊपर की मस्जिद के पास रहने वाले वसीम पुत्र मुस्ताक पठान, सिपाही मोहल्ला चित्तौड़गढ़ निवासी आदम खान पुत्र सलीम खान पठान, दिल्ली गेट निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद अयूब छिपा, कंगी निंबाहेड़ा मोहल्ला निवासी शारिक खान पुत्र छोटे खान पठान, कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा निवासी समीर पुत्र अब्दुल मजीद कुरैशी, दिल्ली गेट छिपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अमजद पुत्र अब्दुल रहमान छिपा, चंदनपूरा निवासी गुलाम जिलानी पुत्र निसार अहमद छिपा, बड़ा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा निवासी मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद अजीज पठान को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नाथूसिंह, एएसआई प्रहलादसिंह, हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह, कमलेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल हरफूल, ओमप्रकाश, संदीप व वृत कार्यालय चितौड़गढ़ के छोटूराम ने दबिश दी।