views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में आधी रात में हथियारों से लेस बदमाशों ने एक घर में घुस कर तोड़फोड़ करने के साथ दो कार के कांच भी फोड़ दिए। पीड़ित परिवार ने नकदी एवं आभूषण लूट का आरोप भी लगाया है। वहीं पुलिस इसे शराब सेल्समैन एवं चखना और नमकीन की दुकान लगाने वाले दुकानदार के बीच हुई बोलचाल का विवाद बता रही है। फिलहाल प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। तोड़-फोड़ एवं हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि सोमवार तड़के चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाली रामनगर कच्ची बस्ती में हमले और तोड़ फोड़ की घटना हुई है। हथियारों से लैस होकर आए 8 से 10 बदमाशों ने घर के बाहर रखी दो कारो में तोड़ फोड़ कर दी। इसके साथ ही हमला करने वाले घर में भी घुस गए। इस पर परिवार के सदस्य एक कमरे में बंद हो गए। इस पर अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे पर तलवार से हमला किया। परिवार का आरोप है कि बदमाशों से बचने के लिए मौजूद घर के सदस्यों से अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था। इस दौरान बदमाशों ने एक अन्य कमरों में रखी अलमारी में से चार तोले सोने के आभूषण और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी लूट ली। परिवार का आरोप है कि परिवार का एक सदस्य शराब की दुकान का सेल्समैन एवं पार्टनर भी हैं। ऐसे में करीब दो लाख रुपए की नकदी पड़ी हुई थी। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच आस पास के सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है। इधर, सदर सीआई गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस परिवार पर हमला हुआ व इनकी एक शराब की दुकान प्रताप नगर में है। इसके पास में ही हमला करने वाले युवक की चखना, नमकीन एवं परचूनी सामान की दुकान है। इन दोनों को बीच बीती शाम बोलचाल हुई थी। इसके बाद रात में तोड़ फोड़ और हमले की घटना हुई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।